टला बड़ा रेल हादसा, एक ट्रैक पर आईं तीन ट्रेनें

रेल हादसालखनऊ। इलाहाबाद में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इलाहाबाद स्टेशन के पास दूरंतो एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें एक साथ एक ट्रैक पर आ गईं।

इसके बाद जब चालक और परिचालन अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो अधिकारियों के होश उड़ गए जिसके बाद आनन फानन में ट्रेनों को रूकवाया गया। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं सोमवार को दिल्ली-हावड़ा मार्ग के सराय भूपत व जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के बीच भी एक बड़ा रेल हादसा टल गया था।

सूचना के मुताबिक इन दोनों स्टेशनों के बीच 5 इंच की पटरी टूटी हुई थी जिस कारण शताब्दी और राजधानी समेत कई ट्रेनों को रोक दिया गया।इसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ट्रैक की मरम्मत करवाई और संचालन बहाल किया।

जानकारी के अनुसार सुबह 6:30 बजे के करीब कीमेन व एक अन्य रेलवे कर्मचारी ने अपलाइन की पटरी को टूटा देखा तो तत्काल आला अफसरों को सूचना दी। अधिकारियों ने अप लाइन की रेलवे पटरी पर पहुंचकर आनन-फानन में रेल हैड को जुड़वाया और इसके बाद करीब 9 बजकर 2 मिनट पर शताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

LIVE TV