क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत करते समय हुआ बड़ा हादसा

रिपोर्ट- विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर की खतौली नगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार को नगरपालिका की क्षतिग्रस्त पानी की पाइप लाइन की मरम्मत करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे मिट्टी की ढंग गिरने से एक मजदूर मोहम्मद गुलरेज कई फिट गहरे गड्ढे में दब गया था।

hadsa

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर सेकड़ो लोगो की भीड़ का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आम लोगो के साथ मिलकर जेसीबी मशीन की मदद से मजदूर को बाहर निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटो की मशक्कत के बाद घायल मजदूर गुलरेज को गड्ढे से बाहर निकाला गया। गंभीर हालत के चलते घायल मजदूर को खतौली के प्राथमिक चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने घायल मजदूर गुलरेज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की जाँच शुरू कर दी है। नगरपालिका चेयरमैन पति काजी जमील ने बताया की नगर में बीएसनल की तार लाइन डाली जा रही थी। उसमे हमारे नगरपालिका का पानी का मैन पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी रिपेयरिंग की जा रही थी जिसमे एक मजदूर दब गया था। जिसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसमें कार्यवाही के लिए बीएसनल के खिलाफ थाने में तहरीर दी जा रही है।

यह भी पढ़े: आज का इतिहास: एक ऐसा शहीद सारी युवा पीढ़ी जिसकी फैन हो गयी ‘ सरदार भगत सिंह’

नगरपालिका के द्वारा मृतक के परिवार को 2 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। इस मामले में सीओ खतौली राजीव कुमार ने बताया की लिखित शिकायत मिलने पर नियम अनुसार इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV