केदारनाथ में हुआ बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश होने से छह यात्रियों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम से दो किमी पहले एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत होने की सूचना है, हादसा गरुड़चट्टी के पास हुआ। जहां क्रैश का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है। ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हुआ है, जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था, हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे, इस हादसे में सभी सवार लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में छह यात्री बैठे थे, घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है, दरअसल केदारनाथ धाम में लगे कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं, घटना के बाद हेलिकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन
गरुड़ चट्टी के पास हुए इस हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है. वहीं एसडीआरएफ के डीआईजी रिद्धिमा ने इस हादसे के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मौसम खराब होने के वजह से ये हादसा हुआ है। ये हादसा सुबह 11.50 बजे हुआ है। रेस्क्यू में भी खराब मौसम बाधा बन रहा है.”म बाधा बन रहा है रेस्क्यू ।

LIVE TV