
फर्रुखाबाद में शादी के सभी वचनों को निभाने के लिए पत्नी ने अपनी जान की चिंता किए बिना पति को अपना लिवर दे दिया बताया जा रहा है कि, विवाह के पांच साल बाद प्रज्ञा के पति पुष्पेंद्र सेंगर को पेट दर्द हुआ और जब जांच कराई गई तो पता चला कि, उनका लिवर 25 प्रतिशत रह गया है।

जिसके बाद दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में पुष्पेंद्र सेंगर भर्ती हुए तो डॉक्टरों ने कहा कि इन्हें लिवर डोनेट किया जाए तो इनकी जान बच सकती है। यह बात सुनकर प्रज्ञा ने पति की जान बचाने के लिए अपना 60 फीसदी लिवर पति को डोनेट कर दिया और 40 प्रतिशत लिवर के सहारे अब प्रज्ञा अपनी जिंदगी की बसर करेंगी, लेकिन उन्हें पति की जान बचाने की बेहद खुशी है।