बिजनौर: देर तक वापस नहीं आया बुजुर्ग तो परिजनों ने शुरू की तलाश, खेत में मिला शव
बिजनौर: अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली इलाके के गांव रेहमापुर के जंगल में अजयपाल सिंह के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। अजयपाल ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान नरेंद्र सिंह निवासी इस्लामपुर के रूप में हुई। नरेंद्र सिंह रविवार की रात खेतों पर पानी देने के लिए गया था और जब सुबह तक नहीं लौटा तो परिजन भी उसकी तलाश शुरू की। नरेंद्र के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।