उद्धव ठाकरे ने BJP नेता को ‘भविष्य का दोस्त’ कहकर नई अटकलों को दिया जन्म

भाजपा और शिवसेना के बढ़ती नजदीकियों की अटकलें उस वक़्त तेज़ हो गई जब औरंगाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता के लिए टिपण्णी कर दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रावसाहेब दानवे का नाम लेकर कहा “मेरे पूर्व मित्र – और यदि हम फिर से एक साथ आते हैं, तो भविष्य के मित्र।” इससे महाराष्ट्र की राजनीति दोबारा गरमा गई है। हालाँकि सीएम ने ये साफ़ भी किया कि वो मज़ाक कर रहे थे लेकिन इसके बाद अटकलें भी लगने लगी हैं।

सीएम ठाकरे ने आगे बयां देते हुए कहा कि, “मुझे एक कारण से रेलवे पसंद है। आप ट्रैक नहीं छोड़ सकते और दिशा नहीं बदल सकते। हां, लेकिन अगर कोई डायवर्जन हो तो आप हमारे स्टेशन पर आ सकते हैं। लेकिन इंजन पटरियों को नहीं छोड़ता है।” बता दें कि सीएम के प्राणे मित्र रावसाहेब दानवे रेल राज्य मंत्री हैं और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा से ताल्लुक रखते हैं। विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच टूटे गठबंधन के बाद ऐसा कई मौके आएं हैं जब ऐसी अटकलें लगी हैं कि दोनों फिर से एकसाथ आ सकते हैं।

LIVE TV