महाराष्ट्र: अमरावती में केमिस्ट की गला काटकर हत्या, जांच के लिए पहुंची NIA की टीम

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक 54 वर्षीय केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस को संदेह था कि पीड़ित ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की थी ।

अमरावती पुलिस ने पुष्टि की है कि नूपुर शर्मा के पोस्ट के चलते ही केमिस्ट की हत्या की गयी। अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं इस मामले की जांच के लिए आज NIA की एक टीम अमरावती पहुंची है, पुलिस सूत्रों का कहना है की चारों आरोपियों ने बताया है की उन्होंने इस घटना को अंजाम एक शख्स के कहने पर दिया था, फिलहाल पुलिस उस मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।

वही हत्या के बाद आसपास के लोग भड़के हुए हैं, जहां लॉ एंड ऑडर खराब ना हो इसलिए पुलिस इस मामले को ज्यादा बाहर नहीं आने दे रही है, पुलिस ने पहले दिन यह कहकर मामला दबा दिया की यह लूटपाट का मामला है पर आज NIA जांच के लिए पहुंच गई है।

हत्यारों ने कैसे काटा कोल्हे का गला

21 जून को उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) अपने बेटे के साथ बाइक पर मेडिकल स्टोर बन्द करने के बाद घर जा रहे थे। प्रभात चौक के पास गली से जाते वक्त एक शख्स बाइक पर बैठा हुआ दिखा जबकि उसके साथ 2 और लोग बाइक के बगल में खड़े थे।

उनके हाथ मे चाकू था। इस दौरान न्यू हाई स्कूल के गेट के पास मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने कोल्हे को रोका। उमेश ने चाकू देखकर बाइक रोक दी।

LIVE TV