महाराष्ट्रः गहरी खाई में गिरी बस, सभी 23 यात्रियों की मौत की आशंका

रायगढ़ (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह एक निजी बस के घाटी में गिर जाने से 10 यात्रियों की मौत हो गई। बस में करीब तीन दर्जन विश्वविद्यालयी स्टाफ सवार थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गिरी बस,

रायगढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी पी.डी. पाटील ने कहा कि रत्नागिरी स्थित कोंकण कृषि विश्वविद्यालय के करीब 35 कर्मी (कुछ महिलाओं सहित) सप्ताहांत में पिकनिक मनाने पर्यटन स्थल महाबलेश्वर-पंचगनी जा रहे थे। सुबह नौ बजे के आसपास पोलादपुर में बस 500 फुट नीचे घाटी में गिर गई।

दूरदराज के इलाके में कनेक्टिविटी की कमी और पश्चिमी घाट में भारी बारिश के कारण बचाव कार्य बाधित हुआ है।

यह भी पढ़ेंःDMK प्रमुख करुणानिधि अस्पताल में, रक्तचाप स्थिर, ICU में हुये शिफ्ट

पाटील ने बताया, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 शव बरामद हुए हैं और अन्य को बचाने या और ज्यादा शवों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।”

घायलों में से एक यात्री के किसी तरह चढ़कर ऊपर आने और सूचना देने के बाद इस दुर्घटना के बारे में पता चला।

LIVE TV