Maharashtra: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाया ED दफ्तर के बाहर बैनर, लिखा- ‘BJP का कार्यालय है ये दफ्तर’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया है। उधर इस कार्रवाई से शिवसैनिक भड़क गए हैं और ईडी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवसैनिकों ने ईडी के ख़िलाफ़ अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करने के लिए उसके दफ्तर के बाहर ‘बीजेपी प्रदेश कार्यालय’ का बैनर लगा दिया है।शिवसेना कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईडी पूरी तरह से बीजेपी के इशारे पर काम करता है और बीजेपी के विरोधियों को निशाना बनाता है।

शिवसैनिकों ने मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी दफ्तर के बाहर जो बैनर लगाया है। उसके दोनों तरफ बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल बना हुआ है बीच में बड़े-बड़े शब्दों में “भाजपा प्रदेश कार्यालय” लिखा है। हालांकि बैनर लगाने के कुछ ही देर बाद इसे हटा दिया गया।

वहीं पत्नी वर्षा राउत को ईडी का नोटिस भेजे जाने पर संजय राउत ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए बीजेपी और ईडी पर ज़ोरदार हमला बोला।

शिवसेना के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया से कहा, “ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग की महत्ता घट रही है। पहले ये एजेंसियां जब कोई कार्रवाई करती थीं, तो माना जाता था कि कुछ गंभीर होगा। लेकिन कुछ सालों से ऐसा लगता है कि जब एक राजनीतिक दल अपना गुस्सा निकाल रहा हो, तभी एजेंसी का कार्रवाई होती है।”

उल्लेखनीय है कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरी बार समन जारी किया गया है। इससे पहले उन्हें दो बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं। अब उन्हें 29 दिसंबर को ईडी के समक्ष पेश होना है।समन मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। ईडी वर्षा राउत से उस राशि की रसीद के बारे में पूछताछ करना चाहता है जिसका कथित तौर पर बैंक से गबन किया गया था।

LIVE TV