महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम आज, SIT करेगी मामले की जांच

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि सोमवार को हुआ संदिग्ध परिस्तिथयों में मौत के बाद आज पांच सदस्यीय की गठित एक टीम द्वारा उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनकी मौत का कारण जाने के लिए 18 सदस्यीयों वाली SIT की एक टीम गठित की गई है। महंत के मौत के आरोपी माने जाने वाले उनके एक शिष्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महंत की मृत्यु मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री खिलेश यादव ने उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग उठाई है।

LIVE TV