
जबलपुर| मध्य प्रदेश के सतना जिले में सीमेंट से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। हादसे में हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: 4 देशों की यात्रा पर निकले PM मोदी ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड
पश्चिम मध्य क्षेत्र (डब्लूसीआर) की जनसंपर्क अधिकारी गुंजन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार रात को सीमेंट से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे सतना यार्ड में पटरी से उतर जाने के कारण यातायात बाधित हुआ है। कुछ गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी विरोधी लहर! कांग्रेस के लिए वापसी का सही समय
रेलवे सूत्रों के अनुसार, सीमेंट से भरी मालगाड़ी की दो बोगी मुख्तार रेल्वे क्रॉसिंग के करीब पटरी से उतरने के कारण कई मीटर लम्बी पटरी भी उखड़ गई है। इसके चलते सतना-रीवा रेल खंड पर यातायात प्रभावित हुआ है। कई गाड़ियों के रूट में भी बदलाव किया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पटरियों का सुधार कार्य चल रहा है।