
इस वक्त दुनिया बहुत बड़े संकट से गुजर रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में रोज कोई न कोई आ रहा है. कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. देखते ही देखते ही देश में संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार पहुंच गई है. इसी बीच मध्यप्रदेश के भोपाल में आज कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. वहीं पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज ने हम होंगे गाना गाया और इंदौर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक संदेश दिया.
भोपाल में कोरोना के तीन नए मामले मिलने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि वह कोरोना संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर रहे हैं।
80 साल के कोरोना मरीज ने तोड़ दम
शनिवार रात को 80 वर्षीय दमा रोगी की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल के सीएमओ ने कहा कि उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर लिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों को घर पर क्वारंटाइन (एकांतवास) किया गया है। इसके साथ ही जिले में वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है।
#WATCH Madhya Pradesh: Inspector-General of Police Vivek Sharma sings "Hum honge kaamyaab" & gives a message to encourage the Police personnel who are carrying out their duties in Indore, amid #CoronavirusPandemic.
Total positive cases in Indore has risen to 298, death toll 32. pic.twitter.com/wBGVIiWASZ
— ANI (@ANI) April 12, 2020
आईजीपी ने पुलिसवालों को दिया खास संदेश
पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज ने हम होंगे कामयाब गाना गाया और इंदौर में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए संदेश दिया। उन्होंने कहा ‘यदि हम साथ-साथ चलेंगे तो निस्संकोच जीत सकते हैं। डरेंगे नहीं। कोरोना से डरो न और हम फिर कामयाब होंगे। हम में से कुछ लोग इस लड़ाई के दौरान गिरेंगे, निश्चित रूप से गिरेंगे लेकिन हम किसी को गिरने नहीं देंगे। अगर हम ऐसे चलेंगे तो निश्चित रूप से शांति स्थापित होगी।’
इंदौर में दो और मरीजों की मौत, मृतक संख्या 32 पर पहुंची
इंदौर में इस महामारी की चपेट में आए 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत दो और मरीजों की मौत का रविवार को खुलासा किया गया। इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 32 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 70 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय पुरुष ने एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था।
अधिकारी ने दोनों मरीजों की मौत की तारीख का हालांकि फिलहाल खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने बताया, ‘दोनों मरीजों की मौत के बाद प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’ अधिकारियों ने बताया कि शहर में पिछले 48 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के जो 49 नए मरीज मिले हैं, उनमें निजी अस्पताल का एक डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं। इसके बाद शहर में इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 298 पर पहुंच गई है।