
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा हत्याकांड ने राजनीतिक तूफान ला दिया है। जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की शनिवार-रविवार दरम्यानी रात गिरफ्तारी पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने इसे ‘महा जंगलराज’ बताते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं, लेकिन NDA सरकार का यह ‘महा जंगलराज’ उन्हें दिखाई नहीं दे रहा। तेजस्वी ने कहा, “यह तो होना ही था, लेकिन आज पीएम आ रहे हैं, और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हुई—’महा जंगलराज’ है, लेकिन मोदी जी को दिखाई नहीं दे रहा। 14 नवंबर को हम सरकार बनाएंगे, 18 को शपथ लेंगे। 26 नवंबर से 26 जनवरी तक जाति-धर्म पूछे बिना हर अपराधी जेल में होगा।”
गिरफ्तारी का विवरण
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने बाढ़ के कारगिल मार्केट से अनंत सिंह को गिरफ्तार किया। सरेंडर की अफवाहों पर टीम उनके घर पहुंची, लेकिन वे पहले से तैयार थे। बिना हंगामे के वे सफेद स्कॉर्पियो पर सवार हो पटना ले जाए गए और रात में जेल भेज दिए गए। रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होंगे। साथ ही, उनके दो सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम भी गिरफ्तार हुए।
गुरुवार को दुलारचंद (75) की हत्या मोकामा टाल क्षेत्र में जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के प्रचार काफिले के दौरान हुई। अनंत सिंह के काफिले से टकराव पर पथराव-मारपीट हुई। पोस्टमॉर्टम में कार्डियोरेस्पिरेटरी फेलियर (फेफड़े फटना, पसलियां टूटना) पुष्टि हुई, लेकिन गोली पैर में लगने और कुचलने की बात सही साबित हुई। दुलारचंद के पोते नीरज ने अनंत सिंह समेत चार पर FIR दर्ज कराई, पियूष ने छह पर, और पुलिस ने चुनावी हिंसा पर तीसरी FIR की। अनंत सिंह ने इसे राजद प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह की साजिश बताया।
राजनीतिक प्रभाव
यह गिरफ्तारी NDA के लिए झटका है। अनंत सिंह मोकामा से जदयू प्रत्याशी थे, जहां वे ‘बाहुबली’ के नाम से कुख्यात हैं। पिछली बार विस्फोटक मामले में सजा मिलने पर विधायकी गई, फिर पत्नी नीलम देवी उपचुनाव जीतीं। हाईकोर्ट से बरी होने पर वे लौटे, लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर गिरफ्तारी हुई। शनिवार शाम वे 50 वाहनों के काफिले में प्रचार कर रहे थे। पियूष ने कहा, “यह अच्छा कदम है, लेकिन देर से। पहले कार्रवाई होती तो बेहतर।” तेजस्वी ने कहा, “हत्याएं दिनदहाड़े हो रही हैं, FIR में नाम हैं, फिर भी आरोपी पुलिस स्टेशन के पास से काफिले में घूम रहा था।”
हादसे के बाद मोकामा में तनाव चरम पर। शुक्रवार को दुलारचंद की शव यात्रा पर पथराव हुआ। आयोग ने पटना एसपी (ग्रामीण) विक्रम सिहाग समेत तीन अधिकारियों का तबादला किया। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई। दुलारचंद लालू के पुराने सहयोगी थे, 1990 में अनंत पर चुनाव लड़े, हाल ही जन सुराज से जुड़े।





