
मुंबई। बॉलीवुड में अपने लटके झटके और एक्टिंग से सबकी धड़कने बढ़ाने वाली माधुरी दीक्षित नेने अपने करियर की नई पारी की शुरुआत कर रही हैं। बॉलीवुड के बाद अब माधुरी ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कहर ढाने की तैयारी कर ली है। माधूरी की पहली मराठी फिल्म का पोस्टर लॉन्च हो गया है।
मराठी फिल्म इंडस्ट्री में माधुरी ‘बकेट लिस्ट’ से एंट्री करने जा रहा हैं। कुछ दिन पहले उनकी इस फिल्म के टीजर को इंग्लिश सबटाइटल के साथ रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है। फिल्म के पोस्टर में हेलमेट पहनकर माधुरी बाइक चलाती हुई नजर आ रही हैं। इसमें माधुरी बेहद यंग और खूबसूरत लग रही हैं।
यह भी पढ़ें: बागी 2 के हिट होते ही टाइगर की खुली किस्मत, बंद हो चुकी फिल्म को मिली डेट
इसके पोस्टर को खुद माधुरी और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बकेट लिस्ट को तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने डायरेक्ट किया है। माधुरी की यह पहली मराठी फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।
Excited for my first Marathi film @karanjohar
@DharmaMovies @apoorvamehta18 @AAFilmsIndia @bucketlistfilm produced by @Darkhorsecine @DARPictures @bluemustangcs & directed by @tejasdeoskar #bucketlist #bucketlistonmay25 pic.twitter.com/qXirGQDkEw— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 3, 2018
Hey guys! Here is the @BucketListFilm teaser with English subtitles for you. @bluemustangcs @tejasdeoskar @DARPictures @Darkhorsecine pic.twitter.com/PhXBdZ1yI7
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) March 27, 2018
Proud to present @MadhuriDixit in a Marathi film! On 25th May 2018 चल, आता आपण दोघही पूर्ण करुया आपली #BucketList. Directed by @tejasdeoskar. Produced by @Darkhorsecine @DARPictures @bluemustangcs .@DharmaMovies @apoorvamehta18 @bucketlistfilm @AAFilmsIndia pic.twitter.com/0Ji2Cdx02p
— Karan Johar (@karanjohar) April 3, 2018