बागी 2 के हिट होते ही टाइगर की खुली किस्मत, बंद हो चुकी फिल्म को मिली डेट

मुंबईः टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म में टाइगर के एक्शन और एक्टिंग दोनों की वाहवाही हो रही है. फिल्म ने चार दिन में 85.20 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जल्द ही यह 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी. साथ ही टाइगर के लिए एक और खुशखबरी है. उनकी बंद हुई फिल्म की शूटिंग आने वाले समय में शुरू होगी.

 टाइगर श्रॉफ

खबरों के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘रैम्बो’ बंद हो गई है. ‘रैम्बो’ के निर्माताओं ने इसे न बनाने का फैसला किया है. लेकिन टाइगर की बागी 2 के शानदार कलेक्शन ने निर्माताओं का मन बदल दिया और टाइगर के फैंस को खुश होने का मौका मिल गया. फैंस को इस फिल्म में टाइगर का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है.

यह भी पढ़ेंः एजेंट पेरिश ने की एक्शन के साथ वापसी, शेयर किया पोस्टर

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन्द ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘रैम्बो’ का हिन्दी रीमेक जरूर बनेगा. लेकिन इसके शुरू होने में समय लगेगा. ‘रैम्बो’ की शूटिंग 2019 से शुरू होगी और इसे 2020 में रिलीज किया जाएगा.

सिद्धार्थ ने कहा, ‘जब मैं और टाइगर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे तब ही यशराज की एक एक्शन फिल्म की प्लानिंग होने लगी. उसके लिए सबसे पहले मेरे दिमाग में ऋतिक रोशन का नाम आया और उसके बाद हमने टाइगर श्रॉफ से बात की. हमने उसी समय टाइगर से बोल दिया था कि अगर हम यशराज की नई फिल्म पर काम करेंगे तो हमें ‘रैम्बो’ को रोकना पड़ेगा. मैंने और टाइगर दोनों ने इस बात पर हामी भरी कि हम पहले यशराज की फिल्म पूरी करेंगे और उसके बाद रैम्बो पर काम शुरू करेंगे.’

‘रैम्बो’ एक फ्रेंचाइजी फिल्म होगी. अगर ‘रैम्बो’ हिट होती है तो इसके आगे के पार्ट बनाए जाएंगे.

LIVE TV