माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
सतीश कौशिक के निधन के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि, बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता देशमुख का निधन हो गया है | और मां के निधन से बॉलीवुड़ में शोक की लहर दौड़ गई है। दरासल माधुरी दीक्षित की मां का निधन आज 12 मार्च 2023 की सुबह करीब 8.40 बजे हुआ। और मुंबई के वर्ली में आज दोपहर करीब 3 या 4 बजे उनकी मां का अंतिम संस्कार होगा।
मां के साथ माधुरी दीक्षित का आखिरी बर्थडे
माधुरी दीक्षित ने पिछले साल जून में अपनी मां का 90वां जन्मदिन मनाया था और अपनी मां को बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं । वहीं अपनी मां के साथ यादों को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे आई! आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, आपने जो सबक सिखाया है, वह मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं।
एक्ट्रेस ने मां से सीखी ये है बात
माधुरी दीक्षित के करियर के शुरुआती दिनों में उनकी मां ने उनका बहुत सपोर्ट किया था | फिल्म की शूटिंग हो या फिर कोई इवेंट हो, उनकी मां हमेशा माधुरी के साथ रहती थीं।साथ ही एक्ट्रेस कई बार कह चुकी हैं कि, स्टार होने के बावजूद एक आम जिंदगी जीने में उनकी मां का बहुत बड़ा हाथ है। और उनकी मां ने हमेशा उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया है।