2027 चुनाव से पहले अखिलेश यादव की नई रणनीति: 75 जिलों के लिए अलग-अलग लोकल मैनिफेस्टो, स्थानीय मुद्दों पर फोकस

उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव को डेढ़ साल से ज्यादा समय बाकी होने के बावजूद राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने शुक्रवार, 12 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ा ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि सपा 75 जिलों के लिए अलग-अलग ‘लोकल मैनिफेस्टो’ जारी करेगी, जिसमें मथुरा-वृंदावन, हाथरस, आगरा जैसे प्रमुख जिलों के स्थानीय मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह ‘लोकल मैनिफेस्टो’ पहल पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श मॉडल बनेगी। इन घोषणापत्रों के जरिए सड़क, फ्लाईओवर, बिजली, पानी की आपूर्ति, जलभराव, ट्रैफिक जाम, पक्की गलियां और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर विकास जैसे स्थानीय मुद्दों पर समयबद्ध कार्य योजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता समाजवादियों के पुराने कार्यों को याद रखती है और उन पर भरोसा करती है। इस रणनीति से सपा फिर से यूपी में सरकार बनाएगी और राज्य को शांति, समृद्धि का मार्ग दिखाएगी।

पोस्ट के अंत में अखिलेश ने लिखा, “ये है पीडीए की महापुकार, हम बनाएंगे अपनी सरकार।” यह घोषणा सपा की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) रणनीति को मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है, जो पिछले लोकसभा चुनावों में सफल रही थी। विपक्षी दलों ने इसे सकारात्मक कदम बताया, जबकि सत्ताधारी भाजपा ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया।

LIVE TV