36 साल की छोटी सी लाइफ में मधुबाला के बड़े अफसाने

मुंबई : 14 जनवरी को लोग वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं गुजरे जमाने की शानदार एक्ट्रेस में से एक मधुबाला का आज जन्मदिन है. 14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला लाखों दिलों की धड़कन थीं. मधुबाला का चेहरा उनके चाहने वालों की आँखों में बसता है. आज भी बॉलीवुड में मधुबाला के पोस्टर हर स्टूडियो में देखे जा सकते हैं.

 मधुबाला

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘मधुबाला’ को उनकी खूबसूरती के लिए ‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहा जाता है.

मधुबाला का आज जन्मदिन

मधुबाला की 36 साल की छोटी जिंदगी में कई बड़े अफसाने और कहानियाँ हैं. मुमताज जहाँ बेगम मधुबाला का असली नाम था. उनकी पहली फिल्‍म ‘बसंत’ 1942 में आई थी. देविका रानी उनकी एक्‍टिंग से बहुत प्रभावित हुईं और उनका नाम मुमताज से बदलकर ‘मधुबाला’ रख दिया.

बॉलीवुड में बॉडीगार्ड रखने की शुरुआत भी मधुबाला ने की थी.

यह भी पढे़ेंः सुपरमॉडल गीगी हदीद ने बॉडी शेमर्श को दिखाया आईना

बीके करंजिया अनुसार, ‘जब वो पहली बार मधुबाला से मिले तब उन्हें लगा की पर्दे पर मधुबाला की आधी खूबसूरती ही दिखा पाता है. वास्तव में वह कहीं ज्यादा सुंदर थीं.’ फिल्म फेयर के एडिटर रह चुके बीके करंजिया ने अपने आर्टिकल में इस बात का खुलासा किया है कि मधुबाला ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में यह साफ कर देती थीं कि उनके साथ फिल्म में कौन एक्टर काम करेगा.

कभी दिलीप कुमार से प्यार को लेकर चर्चा में रह चुकी मधुबाला काम के लिए ही जिंदा रहती थीं. डायरेक्टर्स का कहना था कि मधुबाला मशीन की तरह काम करती हैं.

खदीजा अकबर ने मधुबाला पर ‘आई वांट टू लिव’ नाम से किताब लिखी. जिसमें मधुबाला की जिंदगी से जुड़े कई अनजाने और अनोखे पहलुओं का जिक्र किया था. उनके मुताबिक मधुबाला वक्त की बेहद पाबंद थी और हमेशा टाइम पर शूटिंग सेट पर पहुंच जाती थीं.

 

LIVE TV