ओलम्पिक 2018 : ल्यूग स्पर्धा में केशवन करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

शिवा केशवनइंसब्रुक। भारत के ल्यूगर शिवा केशवन ने 2018 में प्योंगचांग में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में खेलने की योग्यता हासिल कर ली है। केशवन ने यहां जारी वेसमान ल्यूग वर्ल्ड कप 2017-18 में शीतकालीन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने हेतु जरूरी पांच अंक हासिल किए।

‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेजलवुड विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज’

छह बार एशियन कप गोल्ड मेडलिस्ट केशवन छठी बार शीतकालानी ओलम्पिक में हिस्सा लेंगे।

केशवन ने अपने बयान में कहा, “ओलम्पिक योग्यता हासिल करके मैं खुश हूं। मुझे अभी भी पांच अनिवार्य रेसों में हिस्सा लेना है लेकिन अब मुझ पर से इस बात का दबाव हट गया है कि मुझे ओलम्पिक के लिए टिकट हासिल करना है।”

IND vs SL: कोहली ने जड़ा 18वां टेस्ट शतक, आठ विकेट खोकर टीम इंडिया ने दिया 231 रनों का लक्ष्य

केशवन भारत में ओलम्पियन एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वह प्योंगचांग 2018 के लिए ल्यूग में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं।

LIVE TV