IND vs SL: कोहली ने जड़ा 18वां टेस्ट शतक, आठ विकेट खोकर टीम इंडिया ने दिया 231 रनों का लक्ष्य
कोलकाता। विराट कोहली के नाबाद शतक (104) की मदद से भारत ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के अंतिम दिन दूसरी पारी में 8 विकेट पर 352 रन बनाकर मैच घोषित कर दिया। पहली पारी के आधार पर 122 रनों से पिछड़े भारत ने इस तरह श्रीलंका के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में विराट के शतक से एक नया कीर्तिमान लिख गया है। उन्होंने 18वां टेस्ट शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक पूरा कर लिया है। ऐसी उपलब्धि पाने वाले वे दूसरे भारतीय हैं।
अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 171 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का पहला विकेट लोकेश राहुल (79) के रूप में गंवाया था। उन्हें सुरंगा लकमल ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (22) भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और 213 के कुलयोग पर लकमल की ही गेंद पर परेरा के हाथों कैच आउट हो गए। इसी स्कोर पर लकमल ने अंजिक्य रहाणे को भी पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए थे।
रहाणे के आउट होने के बाद टीम की पारी संभालने आए कोहली ने रवींद्र जड़ेजा (9) के साथ 36 रनों की साझेदारी कर टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन परेरा ने थिरामन्ने के हाथों जडेजा को कैच आउट कर मेजबान टीम का पांचवां विकेट गिराया।
इसके बाद कोहली ने पहले सत्र की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 251 के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए इस पारी में लकमल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं। वहीं परेरा और शनाका को एक-एक सफलता मिली है।
18th Test century for @imVkohli followed by the declaration. Sri Lanka need 231 runs to win the 1st Test #INDvSL pic.twitter.com/J0Lqp650SZ
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
गुजरात विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, 28 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
‘पद्मावती’ राष्ट्रमाता है, मध्यप्रदेश में रिलीज़ नहीं होगी फिल्म : CM शिवराज