नवाबीयत के इतिहास को संजोए रखने वाला लखनऊ का दिल ‘अटल’ बन गया
रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज चौराहे का नाम अटल चौक करने पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने मुहर लगा दी है। कार्यकारिणी समिति ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हजरतगंज चौराहे का नाम अटल चौक रखने पर सहमति जताते हुए मेयर को अंतिम निर्णय के लिए अधिकृत कर दिया था। मेयर ने बताया कि हजरतगंज चौराहे को अटल चौराहे से ही अब जाना जाएगा। उन्होंने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ से पांच बार सांसद रहे हैं और नगर निगम के भी 5 बार सदस्य चुने गए। वे लखनऊ के थे लखनऊ के हैं और लखनऊ के ही रहेंगे।
उन्होंने बताया कि वह खुद को लखनऊ से बहुत जुड़ा हुआ मानते थे। साथ ही बताया कि उनकी यादों को संजोने के लिए कई कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत लखनऊ के दिल कहे जाने वाले सबसे बड़े चौराहे का नाम बदल कर अटल चौक रख कर किया गया है। आगे भी स्मृति उपवन का नाम अटल स्मृति उपवन रखा जाएगा जिसमे उनकी 51 कविताएं होंगी उनके भाषण समेत तमाम चीज़े होंगी जिससे लोग वहां जाए और कुछ सीख कर आये।
यह भी पढ़े: चलते-चलते कार से निकलने लगा धुआं, कुछ देर बाद बन गई आग का गोला
वहीं उन्होंने बताया कि इसके साथ ही भव्य स्मारकों के निर्माण और तमाम विकास परियोजनाओं को भी उनका नाम देने की तैयारी भी शुरू हो रही है जोकि धीरे धीरे होगा।