लखनऊ: हजरतगंज कें PNB में लगी आग सरकारी दस्तावेज जलकर हुए खाक, CM योगी ने घटना का लिया संज्ञान

(कोमल)

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित पीएनबी बैंक में रविवार शाम शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम की सक्रियता के चलते तकरीबन  ।

लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हलवासिया मार्केट में बने PNB बैंक में रविवार शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम की ओर से तेजी से आग बुझाने का प्रयास किया गया। नतीजन हादसे के 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया लिया गया।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
हजरतगंज स्थित हलवासिया मार्केट में बने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में रविवार शाम तकरीबन 4 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस और 2 दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग को विकराल रूप लेता देख फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बैंक का शटर काट कर भीतर दाखिल हुए और आग बुझाने में जुट गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं। उधर, बैंक परिसर में लगी आग की घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया।

शार्ट-सर्किट से लगी आग
हजरतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम की सक्रियता के चलते घटना के 2 घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। साप्ताहिक बंदी और रविवार के चलते बैंक और मार्केट पूरी तरह बंद थी, जिसके चलते इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही आसपास की बड़ी दुकानों को कोई नुकसान पहुंचा है।

LIVE TV