लखनऊ मेट्रो: व्यवसायिक सेवा की तीसरी वर्षगांठ पर टॉप तीन स्मार्ट कार्ड यूजर हुए सम्मानित

लखनऊ। राजधानी की शान लखनऊ मेट्रो के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की व्यवसायिक सेवा के गौरवशाली तीन वर्ष पूरे होने पर यूपीएमआरसी ने शहरवासियों के साथ धूमधाम से तीसरी वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक, कुमार केशव ने शीर्ष तीन स्मार्ट कार्ड उपभोक्ताओं एवं 4 करोड़वें यात्री को सम्मानित किया। यात्रियों ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो द्वारा आयोजित बैंड परफॉरमेंस का भी जमकर लुत्फ उठाया। लखनऊ मेट्रो की व्यवसायिक सेवा 8 मार्च 2019 से आरंभ हुई थी।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरोपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि “लखनऊ मेट्रो ने हमेशा अपने यात्रियों की जरूरतों एवं उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसी का प्रमाण है कि कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए मेट्रो परिचालन बंद रहने के बावजूद अब तक 4 करोड़ से अधिक यात्रियों ने हमारी सेवाओं का लाभ उठाया है।”

बता दें कि लखनऊ मेट्रो के व्यवसायिक परिचालन की तीसरी वर्षगांठ पर यूपी मेट्रो द्वारा हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने शीर्ष तीन स्मार्ट कार्ड उपभोक्ताओं एवं 4 करोड़वें यात्री को उच्चतम रिचार्ज मूल्य के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ श्री कुमार केशव ने स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव समारोह के अनुरूप गणतंत्र दिवस पर आयोजित चित्रकला एवं कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया। कविता प्रतियोगिता में शाश्वत मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लखनऊ मेट्रो की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 6:00 से मेट्रो यात्रियों ने लाइव म्यूजिक बैंड परफॉरमेंस का लुत्फ उठाया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ मेट्रो द्वारा ए की 25 वंछित बच्चियों के लिए फ्री मेट्रो राइड का भी आयोजन किया गया।

LIVE TV