बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को “घृणित, असभ्य और अमर्यादित” करार देते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार से मंत्री के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि देश में आपसी भाईचारा और समरसता बनी रहे।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पहले विदेश सचिव और अब सेना की महिला अधिकारी के खिलाफ की गई अभद्र और असभ्य टिप्पणी उस उत्साह और जोश के माहौल को नष्ट कर रही है, जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश में फैला है। यह अत्यंत दुखद और शर्मनाक है।”
उन्होंने आगे कहा, “मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सैन्य प्रवक्ता के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को भाजपा और केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि दुश्मनों के नापाक इरादे नाकाम हों और देश में भाईचारा व समरसता कायम रहे।”
विवाद की वजह
विजय शाह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर कह रहे हैं, “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा था, हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।” इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी नाराजगी जताई है। हालांकि, विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा, “मैं कर्नल सोफिया कुरैशी का सम्मान करता हूं। उन्होंने देश की शान बढ़ाई है।”