लखनऊ : कोरोनाकाल के बीच इस्कॉन मंदिर में कुछ इस तरह हुआ जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन, देखें फोटोज

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ(ISKCON)की ओर से इस बार जन्माष्टमी पर महामहोत्सव का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम अन्य नियमों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। जिसके चलते इस बार मंदिर में भक्तों के प्रवेश की अनुमति नहीं है। हालांकि भक्त लाइव दर्शनों का लाभ उठा सकते हैं।

बुधवार 12 अगस्त को सुबह मंगला आरती से कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई। जिसके बाद तुलसी आरती, गुरू पूजा और श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया। फिर सुबह साढ़े नौ बजे से श्रीकृष्ण भजनों की भव्य प्रस्तुति की गयी। जिसका लाइव प्रसारण तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किया गया।

LIVE TV