Lucknow: इतनी सी बात पर पति ने पत्नी को सिल-बट्टे से कूंचा, फिर लगा ली फांसी

लखनऊ (Lucknow) के तालकटोरा इलाके से दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसमें एक पति ने सिल-बट्टे से कूंचकर पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकशी कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Lucknow: मामला तालकटोरा के केतन विहार की है। कुलवंत सिंह (50) ने पत्नी पुष्पा (40) की सिल-बट्टे से कूंचकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर करीब 12.30 बजे बेटे ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस के मुताबिक पड़ताल में सामने आया कि पुष्पा के मोबाइल पर किसी की कॉल आई थी। इस बातचीत को लेकर ही पति-पत्नी में विवाद हुआ। प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा रीकेश कुमार सिंह के मुताबिक केतन विहार सरीपुरा निवासी कुलवंत सिंह ठेकेदार था। परिवार में पत्नी पुष्पा, बेटा शरद और अनिरुद्ध है। बेटे शरद के मुताबिक वह छोटे भाई अनिरुद्ध के साथ सुबह किसी काम से निकला था। 12 बजे घर आया तो देखा कि ऊपरी मंजिल के कमरे में खून से लथपथ मां का शव पड़ा था।

वहीं, पिता कुलवंत का शव खिड़की के लोहे के एंगल से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक कुलवंत और पुष्पा के बीच किसी युवक से मोबाइल पर बातचीत करने को लेकर दो महीने मनमुटाव चल रहा था। इसे लेकर कई बार मारपीट हो चुकी थी। बेटे ने भी इसकी पुष्टि पुलिस के सामने की। बेटे ने पुलिस से कहा कि अंदाजा नहीं था कि पापा यह कदम उठा लेंगे। पुष्पा के मायके वालों को सूचना दी गई है।

छोटे अनिरूद्घ के मुताबिक मां किसी से काफी देर तक बात करती थी। इसलिए पापा से आये दिन विवाद होता था। नवमी के दिन सुबह घर में कन्या पूजन का आयोजन था। मां-पिता ने कन्या पूजन किया। इसके बाद फिर दोनों में झगड़ा होने लगा। तो हमको मेन गेट के इंटर लॉक की चाबी देकर कहा कि बाहर से बंद कर  कर लेना। जब आना तब खोल लेना। दोपहर में जब हम लोग वापस आये तो पापा-मम्मी की मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने बुआ अंजू को सूचना दी थी। उनके आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

Agra Hospital Fire: आगरा के अस्पताल में भीषण आग, संचालक समेत उसके परिवार के तीन की मौत

LIVE TV