Agra Hospital Fire: आगरा के अस्पताल में भीषण आग, संचालक समेत उसके परिवार के तीन की मौत

Agra Hospital Fire: उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा के निजी अस्पताल (Hospital) की बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है, जिस अस्पताल में आग लगी है वो जिले के शाहगंज (Shahganj) थाना में स्थित है। अस्पताल में आग लगने से तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त अस्पताल में 7 मरीज भर्ती थे, जिन्हें जिन्हें फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बाहर निकाला, बताया जा रहा है कि तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है। बता दें कि अस्पताल ग्राउंड फ्लोर पर है, जबकि संचालक डॉक्टर राजन अपने परिवार के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
Agra Hospital Fire: सुबह करीब 5 बजे के आसपास आग लगी, जिसके बाद धुंआ भर गया, मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने तीन लोगों को बाहर निकाला, लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर डॉ राजन का परिवार फंस गया। इस हादसे में डॉक्टर राजन उनकी 15 वर्षीया बेटी शालू और बेटा ऋषि गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी और धीरे-धीरे पूरे बिल्डिंग में फ़ैल गई।

Dussehra 2022: दशहरा पर्व आज, इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा विधि और महत्‍व

LIVE TV