लखनऊ: कच्चा मकान ढहने से बड़ा हादसा, घटना में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के इतने लोगों की मौत

लखनऊ में शुक्रवार को एक पुराना मकान गिरने से तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। घटना आलमबाग की दशकों पुरानी रेलवे कॉलोनी की है।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात एक मकान की छत गिर गई, जिससे पांच लोगों की दबकर मौत हो गई. बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाई कर्मचारियों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पांच लोगों को मलबे से निकाला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह होते-होते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजिनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के अधिकांश मकान जर्जर हो चुके हैं और कंडम घोषित हो चुके हैं। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन ने लोगों से घर खाली नहीं कराया और लोग अभी भी रह रहे हैं। जिसके कारण यह हादसा हुआ।

LIVE TV