लखनऊ: गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ यूपी में टैक्स फ्री, सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ देखा शो..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने के कैबिनेट के कुछ मंत्रियों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को लखनऊ के प्लासियो मॉल में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म के जरिए षड्यंत्रों का पर्दाफाश हुआ है. इसके लिए उन्होंने फिल्म अभिनेता विक्रांत मेस्सी और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने फिल्म एक्टर और उनकी टीम से मुलाकात भी की।

फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है. हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की , उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है. इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, गोधरा काण्ड की सच्चाई जानने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे।

LIVE TV