अपना घर बना कैंसर मरीज़ों का सहारा

विभव खंड, गोमती नगर में स्थित अपना घर राम मनोहर लोहिया मेडिकल साइंस, लखनऊ कैंसर संस्थान, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, चन्दन हॉस्पिटल, पी.जी.आई., कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के अलावा शहर के विभिन्न प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजो के लिए रहने, खाने-पीने का आसरा बना हुआ है। यह प्रोजेक्ट इंटास फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा है। यहाँ से दूर-दराज से आने-वाले मरीजो के ठहरने की व्यवस्था है। इसके अलावा उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी है। इसके तहत मरीज के साथ आने वाले एक अटेंडेंट को खाने की सुविधा है। यही नहीं इस सेंटर में मरीजो का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया जाता है इसके अलावा यहाँ सभी त्यौहार साथ मिलकर ख़ुशी-ख़ुशी मनाये जाते है।

तीन साल से चल रहा प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट एसोसिएट हिमांशु ने बताया कि यहाँ पर रहने वाले मरीजों को अस्पताल जहाँ उनका इलाज चल रहा है वहा से अस्पताल तक जाने के लिए वाहन की सुविधा प्रदान की जाती है। तीन साल में करीब 1500 से अधिक मरीजो ने अपना घर की सुविधाओं का लाभ उठाया है। जिनके साथ एक अटेंडेंट के रहने की सुविधा अलग से है। अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ के द्वारा जरूरतमंद कैंसर मरीजो को अपना घर में रह कर इलाज करने के लिए भेजा जाता है।

मनोबल बढ़ाने के लिए है काउंसलर
हिमांशु ने बताया की मरीजो का मनोबल बढ़ाने के लिए अपना घर में दो काउंसलर भी है जो मरीजो की कंडीशन के अनुसार उनकी काउन्सलिंग करते है व मरीज की मानसिक स्थिति को देखकर उन्हें एक पारिवारिक माहौल देने का प्रयास करते है। यहाँ गैर-सरकारी संस्था, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट को भी बुलाया जाता है। हालही में अस्त्रधारिणी संस्था को बुलाया गया जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर सत्र लिया।

LIVE TV