Lucknow: टिकट न मिलने से नाराज सपा नेता ने की आत्मदाह की कोशिश
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान होना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि यूपी में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, टिकट न मिलने से नाराज अलीगढ़ के समाजवादी नेता आदित्य ठाकुर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की है। हालांकि, समय रहते आस-पास खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया।