L&T इन्फोटेक को रोकने के लिए माइंडट्री के प्रमोटर करेगा शेयर बायबैक

नई दिल्ली : सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी माइंडट्री माइंडट्री ने शेयर बायबैक पर विचार करने के लिए इस हफ्ते बोर्ड मीटिंग बुलाई है। जहां कंपनी मुंबई की एलएंडटी इन्फोटेक को यह मौका नहीं देना चाहती है कि वह इसके जबरन अधिग्रहण की कोशिश करे। लेकिन माइंडट्री ने शेयर बाजारों को बता दिया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 20 मार्च को होगी, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा।

L&T

 

 

देखा जाये तो बेंगलुरु की इस कंपनी ने इससे पहले 2017 में बायबैक किया था। वही एलएंडटी इन्फोटेक टेकओवर की कोशिश कर सकती है। इनमें कहा गया था कि वह माइंडट्री के स्ट्रैटेजिक इनवेस्टर वी जी सिद्धार्थ के शेयर खरीदकर ऐसा कर सकती है।

10वीं के साथ डिप्लोमा करने वाले युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, यहां निकली हैं बंपर भर्तियां

लेकिन सिद्धार्थ कैफे कॉफी डे ग्रुप के फाउंडर हैं। यह खबर भी आई थी कि सिद्धार्थ अपने 21 प्रतिशत शेयर बेचने के लिए एलएंडटी इन्फोटेक से डील पक्की करने वाले हैं।

दरअसल यह भारत में संभवत: पहला मौका है, जब टारगेट कंपनी संभावित टेकओवर का मुकाबला बायबैक से करने जा रही है। माइंडट्री के इस कदम से उसके शेयर खरीदने वालों की लागत बढ़ जाएगी और खरीदारी के लिए उपलब्ध शेयरों की संख्या भी कम हो जाएगी।

प्राइस के आधार पर यह निवेशकों के लिए भी एक सिग्नल होगा कि उन्हें आगे बढ़कर चुनौती देने वाली बोली लगानी होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=lK8KgT9D8Fc

LIVE TV