LSG vs DC: इकाना स्टेडियम में आज होगा IPL का पहला मैच, स्टेडियम में इन चीजों पर रोक, जानिए ट्रैफिक डायवर्जन

इकाना स्टेडियम में एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंटस और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल मैच होगा। इसके लिए सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दर्शक आसानी से इकाना स्टेडियम तक पहुंच सके। इसके लिए कुछ जगह पर ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं।

स्टेडियम में इन चीजों पर रोक

सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह की खुली व बंद खाद्य सामग्री, बोतलबंद पानी, बैग टिफिन बॉक्स, शराब, लाइटर, माचिस, तम्बाकू, गुटखा, लाइसेंस शस्त्र, सिगरेट बीड़ी कैंस, म्यूजिक उपकरण, ज्वलनशील पदार्थ, छाता, नुकीली तेज धातु मसलन चाकू, सीरिंज, ऑडियो-विजुवल उपकरण, हेलमेट, पावर बैक, सेल्फी स्टिक, लैपटॉप, लेजर लाइट, पॉइंटर, फ्लैश लाइट परफ्यूम, रोलर ब्लेड, स्केट्स, पेन, पेसिंल, गुब्बारे, छोटा ट्रांजिस्टर, सीटी, हॉर्न, भोंपू, पटाखा ले जाना सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा।

वाहनों के तय रूट

  • कमता से अहिमामऊ शहीद पथ रैम्प से नीचे उतरकर बाएं मुड़कर सुल्तानपुर रोड होते हुए एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर पार्किंग तक जा सकेंगे।
  • शहीद पथ मोड़ से अहिमामऊ अण्डरपास चौराहे से दाहिने मुड़कर सुल्तानपुर रोड होते हुए एचसीएल तिराहे से बांए मुड़कर पार्किंग तक जा सकेंगे।
  • कैण्ट-अर्जुनगंज बाजार से अहिमामऊ अण्डरपास चौराहे से सुल्तानपुर रोड होते हुए एचसीएल तिराहे से बांये मुड़कर पार्किंग तक जा सकेंगे।
  • सुल्तानपुर रोड से एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर पार्किंग तक जा सकेंगे।
LIVE TV