फिर से बढ़े LPG गैस के दाम, लखनऊ में इतने रूपए में मिल रहा एक सिलिंडर

इस महीने भी घरेलू LPG सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इंडस्ट्री के सूत्रों से जानकारी मिली है कि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में 25 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी की गई है। ये बढ़ोतरी सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले दोनों ही कैटेगरी के सिलिंडरों के लिए हुई है। कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएंगी। इसके पहले 1 जुलाई को भी कुकिंग गैस का सिलिंडर 25.50 रुपये प्रति सिलिंडर महंगा हुआ था।

नई कीमतों के बाद 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में अब 859.50 रुपये होगी। मुंबई में भी उपभोक्ताओं को इसी कीमत पर सिलिंडर खरीदना होगा। मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा महंगा सिलिंडर कोलकाता में 886 रुपये का बिक रहा है। बता दें कि दिल्ली में साल 2021 की शुरुआत में कुकिंग गैस सिलिंडर की कीमत कुछ 694 रुपये प्रति सिलिंडर थी, लेकिन आठ महीनों की बढ़ोतरी के बाद एक सिलिंडर 165 रुपये महंगा हो गया है। लखनऊ में LPG गैस सिलिंडर का दाम 872.5 रुपये से बढ़कर 897.5 रुपये हो गया है।

LIVE TV