इस तरह के कपड़ों में दिखेगा मस्‍त फिगर, नहीं होगी मोटापे की फिकर

नई दिल्‍ली। अक्सर लड़कियां फैशन में वो गलतियां करती है जो उन्हें दूसरों के सामने शर्मसार कर देती है। लड़कियां अपने लिए वो कपड़े चुनती हैं जो दूसरे पर अच्छे लगते हैं और सोचती हैं यही ऑउटफिट उनपर भी अच्छा लगेगा। लेकिन लड़कियों का यह सोचना तब गलत साबित हो जाता है जब उनके पहने हुए ऑउटफिट पर कोई कुछ कोमेंट कर देता है। आज हम आपको बताएंगे कि अपने लिए कैसे कपड़ो का चुनाव करें जिससे स्लिम के साथ-साथ स्टाइलिश भी नजर आएं।

लड़कियां फैशन में

आज कल लड़कियां दूसरों से ज्यादा स्टाइलिश दिखने की कोशिश करती है। इसी के चलते कई लड़कियां घंटों जिम में पसीना बहाती है। फिर भी उनकी ड्रेस उन पर न अच्छी लगे तो मुहं बना कर बैठ जाती है। वैसे तो आज कल की भागदौड़ भरी लाइफ में किसी के पास भी जिम जाकर वजन कम करने का टाइम नहीं है। ऐसे में सरह और आसान शॉर्टकट रास्ता भी है जिसकी मदद से आप भी अपनी ड्रेस में फिट दिख सकती है। अब आप सोच रहीं होंगी क्या सच में ऐसा भी कोई रास्ता है जिससे आप अपने ऑउटफिट में स्लिम और स्टाइलिश दिखें।

रंग का चुनाव-

अगर आप गहरे रंग के कपड़ो का चुनाव कर रहीं है तो इन रंगो में आप काफी हद तक स्लिम दिख सकती है। स्लिम दिखने के लिए लाल और काला रंग सदाबहार माना जाता है। जबकि हलके रंग के कपडें  आपके शरीर को उभरा हुआ दिखाने में मदद करते हैं । तो अगली बार जब भी कपडे खरीदे हलके रंगों की बजाय गहरें रंगों के खरीदें।

फिटिंग के कपड़े-

ज्यादातर मोटे लोग फिटिंग के कपड़े पहनने से कतराते हैं उन्हें लगता है कि फिटिंग के कपड़े पहनने पर हम बिल्कुल अपने शेप में दिखेगे।  लूज कपडें आपकी बॉडी को बैडोल बनाती है वहीं टाइट फिटिंग आपको सही शेप देती है। ऐसे कपड़ो का चुनाव करें जिससे आपकी चबी छुपने के बजाय सही शेप में नजर आएं।

इनर वियर-

स्लिम और स्टाइलिश दिखने के लिए आपके इनर वियर भी आपकी काफी मदद करते हैं। अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो सही फिटिंग के इनरवियर का चुनाव करें। हलके लूज इनर वियर आपके लुक को बर्बाद करने के लिए काफी है। आजकल स्टोर या ऑनलाइन शेपर मिलते हैं जिनकी मदद से आप सही शेप में दिखेंगी । सही इनर वियर आपके एक्स्ट्रा फ्लैब से चिपक जाते है और आपको एक फ्लेटर और टोंड लुक देने में मदद करते है।

मोनोक्रोमेटिक लुक-

अगर आपका वजन ज्यादा है तो रंग बिरंगे रंग के कपड़ो को पहनने से बचें। खुद को शेप में देखने के लिए मोनोक्रोमेटिक कलर स्कीम हो यानी उस कपडें में एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स का इस्तेमाल किया गया हो। ऐसे कपड़ो में आपका उभार नहीं दिखेगा और आप स्लिम नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: कंगना से लेकर दीपिका, हुमा से लेकर धनुष तक… सबका छाया कान्‍स में जादू

सही कट-

स्टाइलिश दिखने के लिए नेकलाइन में हाई नेक वाले डिजाईन से बचें। इसकी जगह शालीन डीप “वी” या बोट नेक का चुनाव बेहतर रहेगा। ये आपको गर्दन को लंबा दिखाने में मदद करेंगे। कपड़ो की लम्बाई भी आपके लुक को बनाने और बिगाड़ने में काफी आलम रोल निभाती है।

सही फैब्रिक-

बड़े फ्रेम और हैवी वेट वाली महिलाओं को मुलायाम और फ्री फ्लोइंग फैब्रिक वाली ड्रेस्सेस का चुनाव करना चाहिए। ये ड्रेस्सेस उनके शरीर की बनावट को सही आकार देने में मदद करते और शरीर के उभार को छिपाने में मदद करते है।

LIVE TV