लंदन मेट्रो में बड़ा धमाका, कई लोगों के चेहरे झुलसे, सफेद रंग के कंटेनर में हुआ विस्फोट

लंदन मेट्रोलंदन। लंदन मेट्रो में एक धमाके की खबर है। यह धमाका पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर हुआ। स्टेशन अंडरग्राउंड है। धमाके के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। कई लोगों ने चेहरे झुलस गए हैं। कहा जा रहा है कि सफेद रंग के कंटेनर में विस्फोट हुआ।

ब्रिटिश अखबार ‘द टेलिग्राफ’ के मुताबिक- घटना के वक्त स्टेशन पर काफी लोग मौजूद थे। पार्संस ग्रीन स्टेशन पर ज्यादातर ऑफिस आने-जाने वाले लोग पहुंचते हैं। यहां के लोग अंडरग्राउंड ट्रेन को ट्यूब ट्रेन कहते हैं। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई और काफी लोग इसमें घायल हुए हैं। स्टेशन को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमानों के लिए सरदार बने मसीहा, ‘हसीना’ तक से कर रहे लड़ाई

इमरजेंसी सर्विसेस को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने लंदन में कई जगहों पर नए चैकिंग प्वॉइंट लगा दिए हैं। पुलिस के मुताबिक- सुबह 8.21 बजे ये धमाका हुआ। ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने कहा- हमने विम्बलडन और अर्ल कोर्ट से सफर करने वाले लोगों से दूसरे रास्ते इस्तेमाल करने कहा है।

यह भी पढ़ें: प्रद्युम्न मर्डर केस में नया मोड़, बस कंडक्टर ने कहा- बेगुनाह हूं

LIVE TV