लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर जद (यू) ने भरी हामी

लोकसभा और विधानसभा चुनावोंपटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (युनाइटेड) ने मंगलवार को लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराए जाने का समर्थन किया है। बिहार जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर अगर राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बनती है, तो पार्टी इसके पक्ष में हैं।”

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अगर इस प्रस्ताव को लेकर तैयार होता है, तो जद (यू) भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए तैयार है।

चौंकाने वाला है ‘बलात्कारी बाबा’ का नया सच, कई दिन पहले ही चुन लेता था शिकार

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पटना आए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने की वकालत करते हुए कहा था कि इससे वोटबैंक की राजनीति पर रोक लगेगी और विकास गतिविधियों की गति बरकरार रहेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मुद्दे का जिक्र करते हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने की जरूरत बता चुके हैं।

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया जबरदस्त तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ेतरी

बिहार विधानसभा का अगला चुनाव 2020 में प्रस्तावित है। वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, राजद और जद (यू) की महागठबंधन विजयी हुई थी। दीगर बात है कि बाद में जद (यू) ने गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली। लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में होना है।

LIVE TV