लोहिया ट्रस्ट का बड़ा फैसला, रामगोपाल को हटाकर शिवपाल को बनाया गया सचिव

लोहिया ट्रस्टलखनऊ। लोहिया ट्रस्ट की प्रस्तावित बैठक खत्म हो चुकी है। इसमें मुलायम सिंह और शिवपाल यादव, भगवती सिंह और ट्रस्ट के मेंबर राजेश यादव जैसे बड़े दिग्गज शामिल हुए। बैठक की  खास बात ये है कि अखिलेश और रामगोपाल, आजम खां और धर्मेन्द्र यादव इसमें शामिल नहीं हुए हैं। बैठक के बड़े फैसले के तौर पर सचिव पद से रामगोपाल यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। रामगोपाल की जगह शिवपाल को लोहिया ट्रस्ट का सचिव बनाया गया है।

मुलायम सिंह यादव भले ही सपा के अध्यक्ष पद से हटा दिए गए हो, लेकिन वह अभी भी लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। इस ट्रस्ट के सदस्य अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव समेत शिवपाल और आजम खान भी हैं।

भूकंप प्रभावित मेक्सिको में 3 दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान, ट्रंप ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

आपको बता दें कि अगस्त में हुई बैठक में रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव और आजम खान बैठक में शामिल नहीं हुए थे। जबकि शिवपाल ने शिरकत की थी। अगस्त में हुई बैठक में मुलायम ने अखिलेश समर्थक अहमद हसन, रामगोविंद चौधरी, अनिल शाक्य, और उषा विश्वकर्मा को हटा दिया था। वहीं, शिवपाल समर्थक दीपक मिश्रा, राजेश यादव, राम नरेश यादव और रामसेवक को ट्रस्ट का सदस्य बनाया गया था।

ट्रस्ट के कुल हैं 13 सदस्य

लोहिया ट्रस्ट में कुल 13 सदस्य हैं। अगस्त में इसमें से 8 सदस्य शामिल हुए थे।

अब देखना होगा कि गुरुवार को होने वाली बैठक में अखिलेश हिस्सा लेते हैं या नहीं।

LIVE TV