झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की टक्कर में लोको पायलट समेत तीन की मौत

झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कम से कम पांच रेलवे कर्मचारी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन ने भी स्थिति का जायजा लेने और जांच शुरू करने के लिए एक टीम मौके पर भेज दी है।

यह दुर्घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी, तभी लालमटिया से आ रही कोयले से लदी थ्रू-पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई ,पुलिस ने बताया कि दोनों मालगाड़ियां और जिस ट्रैक पर दुर्घटना हुई, वह एनटीपीसी के स्वामित्व में है और मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल उसके बिजली संयंत्रों में कोयला पहुंचाने के लिए किया जाता है। साहेबगंज के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी किशोर तिर्की ने मीडिया को बताया, “दोनों मालगाड़ियों के चालक आमने-सामने की टक्कर में मारे गए।

LIVE TV