#Lockdown: पीएम मोदी की इन 7 बातों का करें पालन, कोरोना वायरस से जंग में कारगर…
पीएम मोदी ने आज बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर देशवासियों को एक बार फिर संबोधित किया और इस बार फिर वे कुछ जरुरी बातें कहकर गए. 21 दिनों के लॉकडाउन का आज आखिरी दिन था. इस मौके पर उन्होंने देश में चल रहे हालातों को देखते हुए इस लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान किया. अब यह दूसरा लॉकडाउन 30 मई तक रहेगा. तब तक हम सभी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें उसी तरह रहना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो यह हमारे लिए चिंता की बात होनी चाहिए.
इसी के साथ पीएम मोदी ने 7 बातों का पालन करने की देशवासियों से अपील की. उन्होंने यह भी कहा, 20 अप्रैल तक हर राज्य, हर जिले, हर कस्बे को परखा जाएगा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का लगातार मुल्यांकन किया जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जहां नए हॉटस्पॉट नहीं बनेंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन याद रखिए यह अनुमति शर्तों के साथ होगी. लॉकडाउन के नियम टूटते हैं तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी.
#Lockdown 2: PM मोदी ने तीन मई तक बढ़ाया देश में लॉकडाउन, पढ़ें कुछ जरुरी बातें…
- अपने घर के बुजुर्गों का खास ध्यान रखें, ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी है, उन्हें कोरोना से बचाकर रखना है
- लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन करें, घर में फेस कवर या मास्क का प्रयोग करें
- आयुष मंत्रालय की ओर से दिए गए सुझाव पर अमल करें
- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें और दूसरों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें
- जितना हो सके, गरीब परिवार की देखरेख करें, उनकी भोजन की जरूरत पूरी करें
- अपने व्यवसाय में साथ काम करने वालों के प्रति संवेदना रखें
- कोरोना योद्धाओं डॉक्टर, नर्सेज, सफाईकर्मी का सम्मान करें