लोन लेना हुआ महंगा, RBI ने रेपो रेट में किया चौथाई फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने बुधवार को ब्याज दरों में बदलाव का एलान कर दिया है। RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी का किया इजाफा किया है, जिससे रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी हो गई है।

RBI-

जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की लोन लेना अब महंगा हो जायेगा। वहीं रिजर्व बैंक की द्वैमासिक नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक की बढ़त लेकर नये सर्वकालिक उच्च स्तर 37,690.23 अंक पर पहुंच गया

यह भी पढ़ें: दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स को 1863 करोड़ रुपये का घाटा

गौरतलब है कि मौद्रिक नीति समिति ने जून में हुई पिछली समीक्षा बैठक में मुख्य ब्याज दर रेपो को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि खरीफ फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करने के सरकार के फैसले से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा कि इस बार आरबीआई दरों में वृद्धि की नहीं करेगा। उसका मानना है कि अगस्त में दरों पर फैसला करना बहुत मुश्किल भरा होगा, फिर भी उम्मीद है कि नीतिगत दरों को फिलहाल वर्तमान स्तर पर बनाए रखने का विकल्प ही वेहतर होगा।

यह भी पढ़ें: Snapchat ने की एनएफएल और एनबीसी से की साझेदारी

एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा है, “हम एमपीसी से दरों में कोई बदलाव किए बिना तटस्थ रुख बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। ‘ वैश्विक वित्तीय सेवा प्रदाता डीबीएस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि आरबीआई नीतिगत दरों में अगस्त में और बढ़ोतरी कर सकता है।

LIVE TV