Snapchat ने की एनएफएल और एनबीसी से की साझेदारी

सैन फ्रांसिस्को। ऑडियो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म स्नैपचैट ने अपने यूजर्स को खेल से जुड़े और अधिक कार्यक्रम मुहैया कराने के लिए नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) और एनबीसी स्पोर्ट्स ग्रुप से साझेदारी की है। एनबीसी के साथ किए सौदे से कंपनी ‘प्रीमियर लीग : एक्स्ट्रा टाइम’ नामक साप्ताहिक शो लांच करेगी, जिसमें ब्रिटेन के शीर्षस्तरीय फुटबाल मैचों का पुनप्र्रसारण किया जाएगा।

Snapchat

एनबीसी समूह ने सोमवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “प्रीमियर लीग सीजन के दौरान हर सोमवार को इस शो में स्नैपचैटर्स के लिए सप्ताहांत के शीर्ष एक्शन और स्टैंडआउट स्टोरीलाइन्स का पुनप्र्रसारण किया जाएगा, तथा सुपर प्रशंसकों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि यह लीग दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय हो सके।”

कंपनी ने कहा, “इस शो के प्रीव्यू का स्नैपचैट पर गुरुवार (नौ अगस्त) को प्रसारण किया जाएगा, जबकि पहला एपिसोड सोमवार (13 अगस्त) को प्रसारित किया जाएगा और उसके बाद समूचे सीजन के दौरान हर सोमवार को यह प्रसारित किया जाएगा।”

यह भी पढ़ेंः NRC पर भाजपा के ‘चाणक्य’ का बड़ा आरोप, वोट बैंक की राजनीति कर रहा है विपक्ष

स्नैपचैट के स्वामित्व वाली कंपनी ने एनएफएल के साथ भी भागीदारी का विस्तार किया है, ताकि ‘डिस्कवर’ खंड में ‘बेस्ट ऑफ संडे स्टोरी’ जोड़ सके, जिसमें अमेरिकी फुटबॉल की खबरों और पिछले सप्ताह के हाईलाइट का सारांश प्रस्तुत किया जाएगा।

एनएफएल के उपाध्यक्ष (डिजिटल मीडिया विजनेस डेवलपमेंट) ब्लाके स्टुचिन ने कहा, “हम स्नैपचैट के साथ अपनी भागीदारी का लगातार विस्तार करके खुश हैं।”

LIVE TV