‘रानी’ ने किया अपने रणबांकुरों के नाम का ऐलान, होगा कड़ा मुकाबला?

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 131 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी पारंपरिक झालरापाटन सीट से चुनाव मैदान में होंगी।

‘रानी’ ने किया अपने रणबांकुरों के नाम का ऐलान, होगा कड़ा मुकाबला?

पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विस्तृत विचार विमर्श के बाद नामों को जारी किया गया। समिति ने कुछ दिग्गज नेताओं और राजे के कैबिनेट मंत्रियों समेत 85 मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है।

200 सीटों के लिए घोषित 131 उम्मीदवारों में 25 पहली बार चुनाव मैदान में हैं। पार्टी ने 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

पार्टी ने राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया को उदयपुर से, शहरी विकास एवं आवासीय मंत्री श्रीचंद कृपलानी को निंबाहेड़ा से और कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को अंता से खड़ा किया है।

बिगड़ गया चुनावी समीकरण… भाजपा और कांग्रेस के लिए बागी बन बैठे बड़ी मुसीबत

पंचायत राज व ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्रीय राजेंद्र राठौड़ चुरू से और सामाजिक न्याय एवं कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी को सिविल लाइंस से चुनाव मैदान में उतारा है।

छत्तीसगढ़ : शुरुआती 4 घंटों में करीब 20 फीसदी मतदान

भाजपा ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को आदर्श नगर से खड़ा किया है। बाड़मेर सीट से सांसद कर्नल सोनाराम पटेल चुनावी मैदान में हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV