महोबा: वॉल पुट्टी की बोरियों के बीच में छुपाकर ट्रक से तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब..
महोबा में चेकिंग कर रही जीएसटी की टीम ने वॉल पुट्टी लदे एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जब उसकी तलाश ली, तो उसमें 50 लाख की अवैध शराब बरामद हुई
बुंदेलखंड के महोबा में चेकिंग कर रही जीएसटी की टीम ने वॉल पुट्टी लदे एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जब उसकी तलाश ली, तो उसमें वॉल पुट्टी की बोरियों के बीच 700 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब करीब 50 लाख बताई जा रही है | टीम ने इसकी सूचना आबकारी व स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई | पकड़ी गई शराब पंजाब के अमृतसर से छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी |
बता दें कि श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उर्मिल नहर के पास वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे | तभी पंजाब से छत्तीसगढ़ जा रहे संदिग्ध ट्रक को रोककर जब उसकी तलाश ली गई तो जीएसटी टीम भी हैरान हो गई क्योंकि ट्रक में वॉल पुट्टी की बोरियों के बीच 700 पेटी शराब रखी हुई मिली, जब ट्रक चालक उसके कोई कागजात नहीं दिखा सका, तो टीम ने तुरंत आबकारी विभाग व पुलिस को सूचना दी | जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है | बताया जा रहा है कि अमृतसर से अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनावों में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी वहीं सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि अवैध रूप से गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे ट्रक को पकड़ा गया है, साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है |