हल्की बूंदाबांदी से राजधानी दिल्ली में गिरा पारा, दिनभर बादल छाए रहेंगे

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “मंगलवार रात से दिल्ली-एनसीआर( राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। हल्की बारिश होने के साथ आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे। कल बारिश होने की संभावना नहीं है।”

हल्की बूंदाबांदी से राजधानी दिल्ली में गिरा पारा, दिनभर बादल छाए रहेंगे
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बेहद खराब’ बना हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 355 था।
यूके ने ब्रेग्जिट पर ईयू संग समझौते के मसौदे की घोषणा की
पिछले 24 घंटों में मंगलवार से सात मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 90 फीसदी दर्ज हुआ।

बाल दिवस : गूगल ने डूडल के जरिए बच्चों को अंतरिक्ष खोज के लिए प्रेरित किया

वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

LIVE TV