शराब के साथ खत्म हुई अज्ञात युवक की जिंदगी, हाईवे पर मिली लाश
रिपोर्ट- विशाल सिंह
गोंडा। हाईवे से सटे रोड पर युवक के लाश को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों का तांता लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल गोंडा – फैजाबाद हाईवे पर वजीरगंज से डुमरियाडीह को जा रही सड़क पर युवक की लाश दिखाई दी। लाश के बगल ही एक शराब की बोतल भी रखी थी जिससे ग्रामीण व आस पास के लोगों ने शंका जताई कि युवक की हत्याकर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। ग्रामीण व आस पास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और शव की शिनाख्त भी करवाने का प्रयास किया लेकिन युवक की शिनाख्त न हो सकी।
यह भी पढ़े: एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम में पहुंचे योगी के मंत्री इस सवाल से हुए परेशान
फिलहाल वजीरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव की शिनाख्त हेतु युवक की फोटो हर थाने में भेजी। इस मामले पर जिले के एसपी लल्लन सिंह ने बताया कि एक युवक की लाश मिली है जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान या हत्या से जुड़े कोई भी साक्ष्य मिलेंगे तो उस पर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।