पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘लिफाफा गैंग’, मिले ऐसे सामान कि उड़ गये प्रशासन के होश

रिपोर्ट- बृजभूषण

आगरा। आगरा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लिफाफा गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग लोगों को पहले अपनी गाड़ी में बिठाता था और गाड़ी पर आगे की सीट पर इनका एक साथी सरकारी अफसर बनकर बैठ जाता और ड्राइवर उसी जगह की सवारी बिठाने को आवाज लगाता था। जहां सवारी को जाना होता था।

लिफाफा गैंग

पहले से वहां खड़ा साथी खुद गाड़ी में बैठता था। और दूसरी सवारियों को बैठा लेता था। सवारी के बैठने के बाद बाकी साथी भी सवारी बनकर बैठ जाते थे। सवारियों को यह लोग आगे चेकिंग का बहाना कर लिफाफा देकर सारे पैसे उसमें रख देने की बात कहते थे।

डरकर जब सवारी उसमें पैसे रख देती थे, तो यह उसे बदलकर वैसा ही दूसरा कागज भरा लिफाफा दे देते थे। अगर सवारी पैसे नहीं रखती थी, तो यह उसे सुनसान रोड पर ले जाकर लूटते थे और छोड़कर फरार हो जाते थे।

यह भी पढ़ें:- मुज़फ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जाल में फंसी बड़ी मछली

गैंग ने आगरा, दिल्ली, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरैया, इलाहाबाद, लखनऊ, बनारस, बाराबंकी जिलों में अपराध करने की बात कबूल की है। पकड़े गये बदमाशों के पास से नशीले पाउडर के साथ दो चार पहिया वाहन और कुछ नगदी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें:- पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की याद में आयोजित हुई प्रतियोगिता, पर्यटन मंत्री ने भी किया शिरकत

आरोपियों ने अपने नाम सत्यवीर, अरविंद, मोहन, सतेंद्र, अजीत, बंटू उर्फ कुंवरपाल और रामु उर्फ रामशंकर बताये हैं। ये गैंग अब तक 400 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है और इनके ऊपर आगरा फिराजोबाद में चोरी और लूट के दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV