लीबिया के बेनगाजी में विस्फोट, 6 मरे

त्रिपोली। पूर्वी लीबिया के बेनगाजी शहर में हुए एक कार बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बेनगाजी के संयुक्त सुरक्षा चैम्बर के प्रवक्ता तारिक अल-खराज ने कहा कि विस्फोट गुरुवार देर शाम तिबिस्ती होटल के पास जमाल अब्दनासेर मार्ग पर हुआ।

यह भी पढ़ें : पाक के विदेश मंत्रालय का ना ‘पाक’ बयान, कहा-कभी भारत नहीं लौटेगा कुलभूषण जाधव

बेनगाजी शहर

खबरों के मुताबिक, इलाके को इसी तरह के दूसरे हमले के डर से बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : कनाडा: ओंटारियो स्थित भारतीय रेस्टोरेंट में हुआ धमाका, मौत से जूझ रहे दर्जनों लोग

लीबिया के टीवी चैनल ने विस्फोट के चित्र प्रसारित किए है, जिसमें कई जलते हुए वाहन व सड़क पर व्यापक स्तर पर तबाही दिख रही है और एंबुलेंस पीड़ितों को ले जा रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा, “हमले से जुड़ी किसी जानकारी का खुलासा करना बहुत ही जल्दबाजी होगी।”

बेनगाजी लीबिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। इसे अक्सर कार बम विस्फोटों व आत्मघाती हमलों का निशाना बनाया जाता है।

खराब सुरक्षा हालात के जवाब में शहर ने एक संयुक्त सुरक्षा चैम्बर का गठन किया, जिसमें सेना व पुलिस के अधिकारी शामिल हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV