‘LED के ज़रिए लोगों को दिखाई जाएगी आजम के ज़ुल्मों की फ़िल्म’

REPORT- Faheem khan

रामपुर: रामपुर में समाजसेवी फैसल खान लाला ने जारी बयान में कहा कि यदि समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आज़म खाँन और उनके गुंडो के समर्थन में समाजवादी पार्टी रामपुर से लखनऊ तक साइकिल रैली निकालेगी तो रामपुर के मज़लूम पीड़ित परिवार भी रामपुर से लखनऊ तक रथ यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के दरवाज़े पर दस्तक देकर आज़म और उनके समर्थक गुंडों की गिरफ्तारी की मांग करेंगें।

फैसल लाला ने कहा कि आज़म के ऊपर 80 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं फिर भी वह शहर में बेख़ौफ़ घूमकर क़ानून का मज़ाक उड़ा रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है ऐसे में मुकदमें लिखवाने वाले मुसलमान पीड़ितों का क़ानून से भरोसा उठने लगा है, किसी ग़रीब व्यक्ति पर यदि एक मुकदमा भी दर्ज हो तो पुलिस उसको फौरन गिरफ्तार कर लेती है लेकिन रामपुर में आज़म को न तो गिरफ्तार किया जा रहा है और न ही आज़म के कब्ज़े से पीड़ितों की ज़मीने कब्ज़ा मुक्त कराई जा रहीं हैं।

हैदराबाद हत्याकांडः सड़कों पर उतरी छात्राएं, कर रहीं ये मांग

पिछली समजवादी सरकार में रामपुर के गरीब मुसलमानों की जमीनों पर जिस तरह आज़म खानं ने कब्ज़े किये साथ ही अपने फ़ायदे के लिए मदरसे-मस्जिदों और कब्रिस्तानों को बुलडोजरों से ध्वस्त कराया था उस फिरौनियत से भरे मंजर की वीडियो LED के जरिए दिखाकर जनता को आज़म के ज़ुल्मों से रूबरू कराया जाएगा।

LIVE TV