पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी , लॉरेंस गैंग की तरफ से आया मैसेज…

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है , लॉरेंस गैंग की तरफ से यह धमकी दी गई है

सांसद पप्पू यादव को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। इसके बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी को भी शिकायत की है , सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमाकाया है। कहा कि टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।

बता दें कि मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. , जिसके बाद लॉरेंस गैंग की तरफ से पप्पू यादव को यह धमकी दी गई है।

पप्पू यादव की धमकी के आडियो क्लिप तेजी से प्रचारित हो रहे हैं। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से सुरक्षा की मांग भी की है। पप्पू यादव ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग को धमकाया था। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री को एक पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। और ऐसा नहीं किया गया तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। जिसके जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार होंगे।

LIVE TV